1. इलायची (Cardamom):
इलायची सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि पाचन को बेहतर बनाती है, ब्लड सर्कुलेशन को दुरुस्त करती है और तनाव को कम करती है। पुरुषों में हार्मोन बैलेंस और स्टैमिना को बनाए रखने में भी यह सहायक है। इलायची वाला दूध पीने से शरीर हल्का और मन शांत रहता है।
2. केसर (Saffron):
केसर को प्राचीन काल से ही मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली औषधि माना गया है। यह शरीर की गर्मी बढ़ाता है, रक्त संचार में सुधार करता है और थकावट को दूर करता है। रात को सोने से पहले केसर वाला दूध पीने से नींद बेहतर होती है और सुबह शरीर तरोताजा महसूस करता है।
3. अश्वगंधा (Ashwagandha):
अश्वगंधा को आयुर्वेद में ‘बल्य’ यानी ताकत बढ़ाने वाली औषधि माना गया है। यह न केवल मांसपेशियों को मज़बूती देता है, बल्कि टेस्टोस्टेरोन स्तर को संतुलित कर यौन स्वास्थ्य में भी सुधार करता है। यह तनाव, चिंता और मानसिक थकान को कम करने में भी बेहद कारगर है।
0 comments:
Post a Comment