1 .BTSC में नर्सिंग ट्यूटर के 498 पदों पर भर्ती
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर के 498 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए बी.एससी (नर्सिंग) या एम.एससी (नर्सिंग) योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 4 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रिया: आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से
2 .BRLPS में 2,747 पदों पर भर्ती, कई विभागों में अवसर
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS), जिसे 'जीविका' के नाम से भी जाना जाता है, ने 2,747 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों में लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर समेत अन्य कई प्रमुख पद शामिल हैं।
योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक, बी.कॉम, बी.टेक/बी.ई., एम.एससी आदि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 30 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रिया: BRLPS की वेबसाइट brlps.in के माध्यम से
0 comments:
Post a Comment