SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025: 5464 पदों पर अवसर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC और CBN) के कुल 5464 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की पुष्टि कर दी है। आयोग की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 4375 पद MTS के लिए और 1089 पद हवलदार के लिए निर्धारित किए गए हैं। इससे पहले हवलदार के 1075 पद घोषित किए गए थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 1089 कर दिया गया है।

गौरतलब है कि SSC ने 26 जून 2025 को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उस समय MTS पदों की संख्या सार्वजनिक नहीं की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरने में कोई त्रुटि हुई है, वे 29 से 31 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सुधार कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस भर्ती के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कई पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। वहीं, हवलदार के पद केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के अधीन भरे जाएंगे।

SSC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment