SSC Recruitment 2025: 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025 के लिए बंपर भर्तियों की घोषणा की है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और विभिन्न सरकारी संस्थाओं में 20,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियों के लिए अधिसूचनाएं जारी कर दी गई हैं। इस बार SSC CGL, CHSL, MTS और JE समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के तहत योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

नीचे इन सभी भर्तियों की संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है:

1. SSC CGL Recruitment 2025

कुल पद: 14,582

पदों का वर्गीकरण: ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’

कार्यालय: केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभाग, आयोग, न्यायाधिकरण आदि

आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in

2. SSC CHSL Recruitment 2025

कुल पद: 3,131

पद: लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड A

आवेदन शुरू: 23 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2025

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in

3. SSC MTS & Havaldar Recruitment 2025

कुल पद: 1,075

पद: मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), हवलदार

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

मोबाइल ऐप: mySSC (यहाँ से भी आवेदन कर सकते हैं)

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in

4. SSC JE Recruitment 2025

कुल पद: 1,340

पद: जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)

आवेदन आरंभ: 30 जून 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: ssc.gov.in

कैसे करें आवेदन?

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। अपने नाम और ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें। संबंधित भर्ती का चयन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें – फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र आदि। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें। आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

0 comments:

Post a Comment