रेड अलर्ट वाले जिले
अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इस दौरान नागरिकों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, हाथरस, गौतम बुद्ध नगर, संभल, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत समेत कुल 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
येलो अलर्ट वाले जिले
इसके अलावा कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। ऐसे हालात में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा उपाय अपनाने जरूरी हैं।
0 comments:
Post a Comment