नवरात्रि से पहले हो सकता है बड़ा ऐलान
परंपरागत रूप से देखा गया है कि केंद्र सरकार डीए बढ़ोतरी पर फैसला त्योहारों के मौसम के आस-पास लेती है, खासकर शारदीय नवरात्रि के समय। इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार उसी हफ्ते या उसके आस-पास डीए संशोधन की घोषणा कर सकती है।
आपको बता दें की पिछले साल भी सरकार ने नवरात्रि के बाद डीए बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस बार माहौल पहले से ज्यादा अनुकूल माना जा रहा है, क्योंकि हालिया महंगाई दर और CPI आंकड़ों के आधार पर डीए में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है।
कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस बार के संशोधन में इसके 3% बढ़कर 58% तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यह आंकड़ा खुदरा महंगाई दर के आधार पर तय होता है, और अब तक के आंकड़े 3% बढ़ोतरी को जायज ठहराते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत यह अंतिम डीए संशोधन होगा, क्योंकि इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
सातवां वेतन आयोग और डीए की प्रक्रिया
सातवें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केंद्र सरकार को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए संशोधन करना होता है। हालांकि, इसकी घोषणा कुछ माह बाद होती है, जब जरूरी आर्थिक आंकड़े उपलब्ध हो जाते हैं। यह प्रक्रिया छमाही आधार पर की जाती है और इसमें कर्मचारी संघों की सिफारिशों और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आँकड़ों का अहम योगदान होता है।
0 comments:
Post a Comment