मौसम के तेवर बदलने को तैयार
शनिवार तक जहां तापमान में गिरावट के कोई खास संकेत नहीं थे, वहीं अब मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मानसूनी सक्रियता तेज़ होने जा रही है। रविवार से लेकर 2 सितंबर तक कई जिलों में मध्यम से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
लखनऊ समेत कई जिलों में चेतावनी
राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है। इसके मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने नागरिकों को आगाह किया है कि अत्यधिक बारिश से जलभराव, यातायात में दिक्कत और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
किन जिलों में सबसे अधिक असर?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा, साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट 1 सितंबर के लिए
1 सितंबर को मानसूनी गतिविधियां अपने चरम पर हो सकती हैं। इस दिन प्रदेश के पश्चिमी और मध्यवर्ती जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में एक दो स्थान पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment