क्या है जीरो पॉवर्टी अभियान?
"जीरो पॉवर्टी अभियान" की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की थी। उन्होंने स्पष्ट किया था कि यह अभियान सिर्फ सरकारी सहायता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह उन परिवारों के लिए एक जीवन बदलने वाला मिशन होगा, जो अब भी बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं।
आपको बता दें की इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से 25 निर्धनतम परिवारों की पहचान की जा रही है। इन परिवारों को रोजगार, आजीविका, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं।
अब तक की प्रगति
अगस्त 2025 तक प्रदेश भर में 13.32 लाख से अधिक निर्धनतम परिवारों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 3.72 लाख परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल चुका है। वहीं, जल्द से जल्द अन्य गरीब परिवारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा।
योजनाओं का समन्वय
"जीरो पॉवर्टी अभियान" के तहत चिन्हित परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, जैसे: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराना, जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाना, उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत से स्वास्थ्य सुरक्षा कवच, मनरेगा एवं कौशल विकास योजना से रोजगार की व्यवस्था करना तथा शिक्षा और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देना हैं।
.png)
0 comments:
Post a Comment