इन जिलों में बरसेगा पानी, गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिन जिलों में अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है, उनमें शामिल हैं: मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज।
बता दें की इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा गया है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिना ज़रूरत के घर से बाहर न निकलें।
पश्चिमी यूपी में ज़्यादा असर, पूर्वी जिलों में भी बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का प्रभाव ज़्यादा देखने को मिल सकता है। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल और अलीगढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी के मथुरा, हाथरस, बहराइच, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है।
21 अगस्त तक राहत की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त तक यूपी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहेगा। इस दौरान किसानों, विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
0 comments:
Post a Comment