भारत की ये 'बवंडर' मिसाइल, पूरा पाकिस्तान जद में

नई दिल्ली। भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपनी सामरिक क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। देश की स्वदेशी ‘प्रलय’ मिसाइल का एयर-लॉन्च वेरिएंट तैयार किया जा रहा है, जिसे भारतीय वायुसेना के सुप्रीम फाइटर जेट सुखोई Su-30MKI से दागा जाएगा। यह नई मिसाइल भारत की हवाई ताकत में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है और पूरी तरह से पाकिस्तान को अपनी मारक क्षमता के दायरे में ला देगी।

प्रलय मिसाइल का एयर-लॉन्च वेरिएंट?

‘प्रलय’ एक अर्ध-बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। इसकी मारक दूरी 150 से 500 किलोमीटर के बीच है और यह कम दूरी के सामरिक हमलों के लिए उपयुक्त है। अब DRDO इसी मिसाइल का ऐसा वेरिएंट बना रहा है, जिसे एयरफोर्स के फाइटर जेट से हवा में लॉन्च किया जाएगा। इस नई मिसाइल की रेंज 700 किलोमीटर से भी अधिक होने का अनुमान है, जो इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।

कैसे काम करेगी नई एयर-लॉन्च मिसाइल?

इंडियन एयरफोर्स के सुखोई Su-30MKI जेट से लॉन्च होने वाली यह मिसाइल पहले से ही ऊंचाई पर और उच्च गति से फायर होगी। इसका मतलब मिसाइल की रेंज और मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। सुखोई जेट की एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ, यह मिसाइल न केवल दुश्मन के ठिकानों को सटीक निशाना बनाएगी बल्कि पायलटों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

सुखोई Su-30MKI की मारक क्षमता में जबरदस्त बढ़ोतरी

भारतीय वायुसेना का यह मल्टीरोल फाइटर जेट पहले से ही अपनी दमदार क्षमताओं के लिए जाना जाता है। प्रलय मिसाइल के एयर-लॉन्च वेरिएंट के जुड़ने से यह विमान दुश्मन के एयरस्पेस में प्रवेश किए बिना ही लंबी दूरी से हमला करने में सक्षम हो जाएगा। खास बात यह है कि इस मिसाइल की 700 किमी से अधिक रेंज की वजह से पूरे पाकिस्तान में स्थित कई महत्वपूर्ण सैन्य और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया जा सकेगा।

0 comments:

Post a Comment