विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों की राय के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है। पुराने आयोगों की परंपरा को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि फिटमेंट फैक्टर 1.92 से लेकर 2.86 तक रह सकता है।
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक (मल्टीप्लायर) होता है जिससे पुराने बेसिक वेतन को गुणा कर नया वेतन तय किया जाता है। 7वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 2.57 रखा गया था। अब अगर 8वें वेतन आयोग में यह फैक्टर 1.92, 2.08 या 2.86 में से किसी एक पर तय होता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
₹25,500 बेसिक वेतन वालों की नई सैलरी?
यदि किसी कर्मचारी का मौजूदा बेसिक वेतन ₹25,500 है (जो कि 7वें वेतन आयोग में पे लेवल 4 के अंतर्गत आता है), तो 8वें वेतन आयोग के संभावित फिटमेंट फैक्टर के आधार पर उसका नया वेतन कुछ इस प्रकार हो सकता है:
1.92 फिटमेंट फैक्टर पर संभावित नया बेसिक पे ₹48,960
2.08 फिटमेंट फैक्टर पर संभावित नया बेसिक पे ₹53,040
2.86 फिटमेंट फैक्टर पर संभावित नया बेसिक पे ₹72,930
आधिकारिक घोषणा का इंतजार
फिलहाल 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि, कर्मचारी संगठनों की मांगें और पिछली परंपराएं बताती हैं कि 2026 के आसपास यह लागू किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment