बिहार में आई 7 बड़ी भर्ती, 11000+ पदों पर जॉब

पटना। बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, राज्य में 7 बड़ी भर्तियाँ निकली हैं, जिनमें कुल 11000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), राज्य स्वास्थ्य समिति (SHS Bihar), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) और बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने ये भर्तियाँ जारी की हैं। जानिए कौन-कौन सी भर्तियाँ हैं, कितने पद हैं और कब से आवेदन शुरू हो रहे हैं।

1 .बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राचार्य के 26 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनके लिए किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री या M.Phil/Ph.D वाले उम्मीदवार 12-08-2025 से 08-09-2025 तक bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं BPSC ने एसोसिएट प्रोफेसर के 539 पदों के लिए भी भर्ती निकाली है, जिसमें M.E/M.Tech या M.Phil/Ph.D योग्यताधारी उम्मीदवार 18-08-2025 से 12-09-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 .राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHS Bihar) ने 5006 पदों पर ANM की भर्ती निकाली है, जिसके लिए डिप्लोमा या ANM योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 14-08-2025 से 28-08-2025 तक shs.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही SHS Bihar ने ही 220 पदों पर नेत्र सहायक (Ophthalmic Assistant) की भर्ती निकाली है, जिसके लिए 12वीं और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए भी आवेदन 14-08-2025 से 28-08-2025 तक खुले रहेंगे।

3 .बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सहायक शाखा अधिकारी, ऑडिटर समेत कुल 1481 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें किसी भी ग्रेजुएट, BCA, B.Com, B.Sc, PGDCA धारक उम्मीदवार 18-08-2025 से 19-09-2025 तक bssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा BSSC ने ही 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3727 पदों पर कार्यालय परिचारी (Office Attendant) की भर्ती निकाली है, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25-08-2025 से 26-09-2025 तक चलेगी।

4 .बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने भी 2747 पदों पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ, एरिया कोऑर्डिनेटर और अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिनमें किसी भी ग्रेजुएट, B.Com, B.Tech/B.E, M.Sc योग्यताधारी उम्मीदवार 30-07-2025 से 18-08-2025 तक brlps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment