बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार के पूर्णिया जिले में नौकरी की तलाश कर रहे आठवीं से लेकर स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई धारकों के लिए सीधी भर्ती का सुनहरा अवसर आ रहा है। पूर्णिया के धमदाहा स्थित क्रीड़ा मैदान ब्लॉक कैंपस में 10 मई (शनिवार) को एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां 30 से अधिक नामी कंपनियां एक हजार से भी अधिक पदों पर युवाओं की सीधी बहाली करेंगी।
बता दें की इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम 35,000 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन देने की बात कंपनियों ने कही है। खास बात यह है कि यह अवसर बिहार में ही रहकर कार्य करने का होगा, जिससे राज्य से बाहर पलायन करने की मजबूरी नहीं होगी।
हर योग्यता के लिए अवसर
जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने बताया कि इस मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा और उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। मेला सुबह से ही शुरू होगा और इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। उम्मीदवार स्वयं पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या अपने जिले के नियोजनालय कार्यालय की मदद ले सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment