739 बेटियों की शादी का लक्ष्य
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेरठ जिले में 739 बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभिभावक समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन?
ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद विवाह की तिथि निर्धारित कर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी।
मिलेगा धन और जरूरी सामान
इस योजना के तहत शादी के बाद कन्या के बैंक खाते में सीधे धनराशि ट्रांसफर की जाती है, जिससे वह अपने विवाह से जुड़े खर्चों को आसानी से पूरा कर सके। इसके अलावा बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी घरेलू सामान भी विवाह के समय दिया जाता हैं। पिछले साल सरकार ने इस योजना में 51,000 रुपये की सहायता दी थी, जिसमें से 35,000 रुपये सीधे कन्या के खाते में भेजे गए थे और 15,000 रुपये सामान व अन्य खर्चों के लिए निर्धारित थे। इस बार सरकार ने सहायता राशि को और बढ़ा दिया है।
कौन ले सकता है लाभ?
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ वही परिवार ले सकते हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और जिनकी वार्षिक आय तय सीमा से कम हो। इसके लिए आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और कन्या की आयु से संबंधित दस्तावेज जमा करने होते हैं।
0 comments:
Post a Comment