तय हुई तबादले की समय-सारिणी
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अंतर्जनपदीय (जिले के बाहर) पारस्परिक तबादलों के लिए शिक्षकों को 19 मई से 26 मई तक जोड़े बनाने होंगे। इसके बाद 28 मई को तबादला आदेश जारी कर दिया जाएगा। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद 29 मई से 5 जून तक कार्यमुक्ति और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी प्रकार, जिले के अंदर पारस्परिक तबादलों के लिए शिक्षक 29 मई से 6 जून के बीच जोड़ा बना सकेंगे। इनके तबादला आदेश 9 जून को जारी होंगे, और कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया 10 जून से 15 जून के बीच सम्पन्न कराई जाएगी।
लंबे इंतजार के बाद खुला तबादले का रास्ता
पिछले पांच वर्षों से यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। शिक्षकों की यह मांग लगातार उठ रही थी कि तबादले की प्रक्रिया को पुनः चालू किया जाए। इस बार विभाग ने प्रक्रिया को ऑनलाइन रखते हुए पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन पर जोर दिया है।
पारस्परिक सहमति होगी तबादले की बुनियाद
बेसिक शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस बार केवल पारस्परिक सहमति से ही तबादले किए जाएंगे। यानी शिक्षक अपने स्तर पर आपसी सहमति से जोड़े बनाएंगे, जिन्हें विभाग की ओर से मंजूरी दी जाएगी। यह कदम विभाग के भीतर संतुलन बनाने और शिक्षकों की पारिवारिक व सामाजिक जरूरतों को देखते हुए उठाया गया है।
0 comments:
Post a Comment