यूपी में शिक्षकों की हाजिरी को लेकर नया नियम लागू

गोरखपुर, 6 मई 2025: 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की हाजिरी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब कॉलेज में पढ़ाने वाले चिकित्सक और शिक्षक अपनी उपस्थिति चेहरा पहचानने वाले सिस्टम से दर्ज करेंगे। कॉलेज प्रशासन ने नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देश पर फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (Face Recognition Attendance System) लागू कर दिया है। यह सिस्टम अब सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा।

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की पहल

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस नई तकनीक से न केवल समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होगी, बल्कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। अब हर शिक्षक के आने और जाने का समय डिजिटल रूप से रिकॉर्ड होगा, जिससे कॉलेज में अनुशासन भी बढ़ेगा। प्राचार्य डॉ. राजकुमार जायसवाल ने बताया, "एनएमसी के निर्देशों के अनुसार यह सिस्टम लागू किया गया है। शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और कॉलेज में मौजूदगी की निगरानी अब ज्यादा पारदर्शी और सटीक हो सकेगी। इससे शिक्षण व्यवस्था में भी सुधार होगा।"

एनएमसी की सीधी निगरानी

इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसमें लगाए गए फेश रिकॉग्निशन डिवाइस सीधे नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से लिंक हैं। यानी शिक्षक की उपस्थिति की जानकारी केवल कॉलेज तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एनएमसी तक स्वतः पहुंचती रहेगी। इससे किसी भी प्रकार की हेरफेर या लापरवाही पर भी सीधा नियंत्रण हो सकेगा।

फिंगरप्रिंट सिस्टम हुआ पुराना

अब तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए हाजिरी ली जाती थी, लेकिन एनएमसी के जनवरी में आए निर्देश के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क डाला गया और कॉलेज परिसर में छह फेश रिकॉग्निशन मशीनें इंस्टॉल की गईं। यह सभी मशीनें अब पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment