लखनऊ के गर्ल्स डिग्री कॉलेजों में एडमिशन शुरू, भरें फॉर्म!

लखनऊ, 6 मई 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बेटियों के लिए खुशखबरी है। शहर के तमाम प्रमुख गर्ल्स डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 31 मई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकती हैं। इस बार मेरिट के आधार पर दाखिले की सुविधा के साथ-साथ कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के जरिये भी एडमिशन हो रहे हैं।

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आईटी कॉलेज, एपीसेन डिग्री कॉलेज, करामत पीजी कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, खुन-खुन जी डिग्री कॉलेज और नवयुग पीजी कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। कई कॉलेजों में मेरिट बेस्ड एडमिशन का विकल्प उन छात्राओं के लिए राहत की खबर है, जो एंट्रेंस परीक्षा में चयनित नहीं हो पातीं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

अवध गर्ल्स कॉलेज और एपीसेन कॉलेज में पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। यहां छात्राएं संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकती हैं। दूसरी ओर, आईटी कॉलेज और करामत हुसैन कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी चल रही है। वहीं महिला डिग्री कॉलेज में आवेदन प्रक्रिया केवल ऑफलाइन होगी, जहां छात्राएं कॉलेज काउंटर से फॉर्म खरीद सकती हैं।

आईटी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा अनिवार्य

आईटी कॉलेज में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। अन्य कॉलेजों में मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। वहीं नारी शिक्षा निकेतन में "पहले आओ, पहले पाओ" के सिद्धांत पर प्रवेश दिए जा रहे हैं। यहां बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए हिंदी की कुल 800 सीटें उपलब्ध हैं।

सीटें, योग्यता और शुल्क

न्यूनतम अर्हता सामान्य व ओबीसी छात्राओं के लिए 40% और एससी वर्ग के लिए 33% निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क कॉलेज के अनुसार अलग-अलग है – अवध गर्ल्स कॉलेज में ₹900, आईटी कॉलेज में ₹900+₹800, एपीसेन व करामत कॉलेज में ₹500 और महिला कॉलेज में ₹700 शुल्क तय किया गया है।

0 comments:

Post a Comment