1. RS-28 सरमाट (RS-28 Sarmat) — 'शैतान-2' मिसाइल
यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दुनिया की सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइलों में गिनी जाती है। ‘शैतान-2’ नाम से मशहूर यह मिसाइल 18,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है और एक साथ 10 से ज्यादा परमाणु वॉरहेड ले जा सकती है। इसका उद्देश्य अमेरिका की मिसाइल डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करना है। इसकी तीव्रता और अप्रत्याशित मार्ग (trajectory) अमेरिका के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
2. अवांगार्ड (Avangard) — हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल
अवांगार्ड रूस की सबसे क्रांतिकारी सैन्य तकनीकों में से एक है। यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल ध्वनि की गति से 27 गुना तेज गति से उड़ता है और रडार व मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है। इसकी गति और अनिश्चित दिशा-परिवर्तन क्षमता इसे लगभग रोकना असंभव बना देती है। अमेरिका फिलहाल ऐसी तकनीक को पकड़ने में काफी पीछे है।
3. पोसेइडन टॉरपीडो (Poseidon) — परमाणु अंडरवाटर ड्रोन
पोसेइडन एक स्वायत्त (autonomous) परमाणु टॉरपीडो है जो समुद्र के भीतर चुपके से सैकड़ों मील तक यात्रा कर सकता है। इसकी मारक क्षमता 100 मेगाटन तक की बताई जाती है, जो तटीय शहरों को पूरी तरह तबाह कर सकती है। यह किसी भी अमेरिकी नौसैनिक अड्डे या शहर के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
4. एस-500 प्रमेतेई (S-500 Prometey) — अगली पीढ़ी की एयर डिफेंस सिस्टम
एस-500 रूस की सबसे आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है, जो न सिर्फ दुश्मन के एयरक्राफ्ट और मिसाइलों को बल्कि हाइपरसोनिक टारगेट्स को भी मार गिराने की क्षमता रखती है। यह अमेरिका के F-35 जैसे स्टेल्थ फाइटर जेट्स को भी ट्रैक कर सकता है, जो इसे अमेरिका की सैन्य योजना के लिए चुनौतीपूर्ण बनाता है।
5. सुखोई Su-57 — स्टेल्थ मल्टीरोल फाइटर जेट
Su-57 रूस का पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है जो उच्च गति, लंबी दूरी और अत्याधुनिक एवियोनिक्स के साथ आता है। इसे अमेरिका के F-22 और F-35 के मुकाबले खड़ा किया गया है। इसका मैन्युवरबिलिटी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता इसे बेहद खतरनाक बनाती है।
0 comments:
Post a Comment