यूपी में नौकरियों की बहार: 8800 पदों पर बंपर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के 75 जिलों में 8800 ECCE (Early Childhood Care & Education) एजुकेटर की बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। ये नियुक्तियां 11 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी, लेकिन भविष्य में इसके स्थायी होने की संभावना भी जताई जा रही है।

आपको बता दें की यह पहल प्रदेश में बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी शिक्षा) को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए आवेदकों के पास निम्न योग्यताएं अनिवार्य हैं: होम साइंस में स्नातक (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से) कम से कम 50% अंकों के साथ। आरक्षित वर्ग के लिए 5% अंकों की छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही NCTE से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से न्यूनतम 2 वर्ष का डिप्लोमा — जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT), CT Nursery, DPSI आदि — होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा और छूट

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष, अधिकतम आयु: 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आरक्षित वर्गों को शासन के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के अंक अधिक होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

वेतनमान

आपको बता दें की इन पदों चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹10,313 का मानदेय दिया जाएगा। यह राशि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं। न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें। भविष्य की आवश्यकताओं के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

0 comments:

Post a Comment