यूपी में 48 घंटे भारी, 50+ जिलों में तेज बारिश के आसार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में उमस ने परेशान कर रखा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 25 जुलाई से मानसून के फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अगले 48 घंटे राज्य के लिए भारी साबित हो सकते हैं।

पश्चिमी यूपी में राहत, पूर्वी यूपी में इंतजार

गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा जैसे जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर, पूर्वी यूपी में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है।

25 जुलाई से पूरे प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से 25 जुलाई से मानसून फिर से पूरी रफ्तार में लौट सकता है। यह सिस्टम उत्तर प्रदेश की ओर तेजी से बढ़ रहा है और इसके प्रभाव से 25, 26 और 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में 25, 26, 27, बहुत भारी बारिश के आसार

बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, 

महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, 

चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, 

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, प्रतापगढ़, 

रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, 

रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, 

अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, 

बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, , मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, 

उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, 

0 comments:

Post a Comment