बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 28 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
रिक्त पदों का ब्योरा
भर्ती के तहत कुल 7466 पद भरे जाएंगे। इसमें विभिन्न विषयों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की नियुक्ति होगी। रिक्तियां महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों के लिए आरक्षित की गई हैं और विषयवार विवरण मुख्य अधिसूचना के साथ जल्द ही जारी किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और B.Ed. या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता होनी चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (1 जुलाई 2025 के अनुसार)। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें।
वेतनमान और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को 9300–34800 रुपये वेतनमान के साथ 4800 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA), गृह किराया भत्ता (HRA) व अन्य सुविधाएं भी सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएंगी।
कैसे करें आवेदन?
uppsc.up.nic.in पर जाएं। “LT Grade Teacher Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें। खुद को रजिस्टर करें और आवश्यक विवरण भरें। दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट लें।
0 comments:
Post a Comment