बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस और RC को लेकर बड़ा अपडेट

पटना। यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) या वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) में दर्ज मोबाइल नंबर गलत है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। परिवहन मंत्रालय ने लोगों की सुविधा के लिए एक नया विकल्प जारी किया है, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि ई-चालान समेत तमाम जरूरी सूचनाएं समय पर सीधे आपके मोबाइल पर मिलेंगी।

DL और RC में गलत नंबर दर्ज

परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, बिहार समेत देशभर में 45% लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में या तो पुराना या गलत मोबाइल नंबर दर्ज है। इसका सीधा असर यह पड़ता है कि वाहन मालिकों को ई-चालान, टैक्स रिमाइंडर, इंश्योरेंस अपडेट और परमिट जैसी जरूरी सूचनाएं समय पर नहीं मिल पातीं। इससे आम लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

सही मोबाइल नंबर क्यों है जरूरी?

DL और RC पर सही मोबाइल नंबर दर्ज होने से वाहन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी समय रहते प्राप्त की जा सकती है। ई-चालान अलर्ट तुरंत मोबाइल पर मिलता है। टैक्स भरने की अंतिम तारीख की याद दिलाई जाती है। इंश्योरेंस रिन्यूअल, परमिट अपडेट जैसे नोटिफिकेशन सीधे मोबाइल पर आते हैं। DigiLocker और mParivahan जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तावेज़ों को आसानी से वेरिफाई किया जा सकता है

कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

यदि आप अपने DL या RC में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें: सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। मेनू में मौजूद Online Services में जाकर Vehicle Related Services विकल्प चुनें। इसके बाद Other Services (Misc) पर क्लिक करें। यहां आपको Update Mobile Number का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब अपना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर दर्ज करें। इसके बाद नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर टैप करें। जो OTP आपके नए नंबर पर आया है, उसे भरें और सबमिट कर दें।

0 comments:

Post a Comment