भारत ने पाकिस्तान के अड्डों पर गिराईं 24 मिसाइलें

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा जवाबी कदम उठाते हुए बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में कुल 24 मिसाइलें दागीं और 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील इलाकों में की गई, जहाँ लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने सक्रिय थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एयर स्ट्राइक में लश्कर और जैश के कई मुख्यालय पूरी तरह तबाह कर दिए गए हैं।

30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केवल बहावलपुर में हुए हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि पाकिस्तान की सेना ने आधिकारिक रूप से इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वहां के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने स्वीकार किया है कि भारत की ओर से 24 मिसाइलें दागी गई हैं।

PM मोदी ने ऑपरेशन की रातभर निगरानी की

इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन को लेकर भारत सरकार की रणनीति बेहद सटीक और गोपनीय रही। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी रात खुद निगरानी की। रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और सैन्य प्रमुखों के साथ लगातार बैठकें होती रहीं।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब 15 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई आम लोग मारे गए थे। उस हमले के पीछे इन्हीं आतंकी संगठनों की भूमिका बताई जा रही थी, जिनके अड्डों पर अब भारत ने सीधा प्रहार किया है।

0 comments:

Post a Comment