किडनी खराब होने से पहले शरीर देता हैं ये 5 संकेत!

पटना। किडनी शरीर का एक ऐसा अंग है जो खामोशी से काम करता है, लेकिन जब यह ठीक से काम करना बंद करने लगे तो शरीर कई तरह के चेतावनी संकेत देने लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में हर साल लाखों लोग किडनी संबंधी बीमारियों का शिकार होते हैं, जिनमें से अधिकांश को शुरुआती लक्षणों की जानकारी नहीं होती।

डॉक्टर सलाह देते हैं कि यदि इन लक्षणों में से कोई भी लगातार बना रहे, तो तुरंत यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) कराना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी तरह की बड़ी समस्या का सामना करना न पड़े।

1. लगातार थकान और कमजोरी

किडनी की कार्यक्षमता कम होने पर शरीर से विषैले तत्व बाहर नहीं निकल पाते, जिससे व्यक्ति को हर वक्त थकावट, चक्कर और ऊर्जा की कमी महसूस होती है। यह एक शुरुआती लेकिन गंभीर संकेत हो सकता है।

2. पेशाब में बदलाव

पेशाब का रंग गहरा होना, झागदार पेशाब आना, या सामान्य से बहुत कम मात्रा में पेशाब होना — ये सभी लक्षण किडनी की खराबी की ओर इशारा करते हैं। कई बार रात में बार-बार पेशाब आने की शिकायत भी सामने आती है।

3. शरीर या चेहरे में सूजन

यदि सुबह उठते ही आंखों के नीचे सूजन नजर आए या टखनों और पैरों में भारीपन महसूस हो, तो यह किडनी की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। यह इसलिए होता है क्योंकि खराब किडनी शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ बाहर नहीं निकाल पाती।

4. भूख में कमी और मतली 

किडनी में खराबी के कारण खून में टॉक्सिन्स का स्तर बढ़ जाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है। इसका नतीजा भूख की कमी, मुंह का स्वाद खराब होना और बार-बार उल्टी जैसा महसूस होना हो सकता है।

5. त्वचा में खुजली और रूखापन

ड्राय स्किन और लगातार खुजली होना भी एक अहम लक्षण है। यह तब होता है जब शरीर में खनिजों और पोषक तत्वों का संतुलन बिगड़ने लगता है, विशेषकर तब जब किडनी शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट्स को ठीक से बाहर नहीं निकाल पाती।

0 comments:

Post a Comment