यूपी में नौकरी का पिटारा, इस विभाग में 4,350 पदों पर भर्ती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक बार फिर से सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आयुष चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग में कुल 4,350 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस फैसले से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी बल्कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया को दी गई प्राथमिकता

आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह भर्ती प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर शुरू की गई है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को सशक्त करने के लिए मानव संसाधन की पूर्ति शीघ्र की जाए।

किस विभाग में कितने पद रिक्त?

आयुर्वेद चिकित्सा सेवाएं:

कुल स्वीकृत पद – 7,233

भरे गए पद – 4,208

रिक्त पद – 3,025

यूनानी चिकित्सा सेवाएं:

कुल स्वीकृत पद – 462

भरे गए पद – 301

रिक्त पद – 161

होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं:

कुल स्वीकृत पद – 3,818

भरे गए पद – 2,654

रिक्त पद – 1,164

नियुक्ति प्रक्रिया कैसे होगी?

इन रिक्त पदों को पदोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा व वित्तीय संगर्व, पीएसएस संवर्ग तथा अधियाचन भेजे जाने के माध्यम से भरा जाएगा। कुछ पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि बाकी पदों के लिए विभागीय प्रक्रियाएं तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं।

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

सरकार की योजना के तहत जिन प्रमुख पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें शामिल हैं:  स्टाफ नर्स, चीफ फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट, मैट्रन, उप निदेशक, उप चिकित्साधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक, प्राचार्य, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी), प्रोफेसर, लेक्चरर, रीडर, प्रवक्ता।

उत्तर सरकार का क्या है उद्देश्य?

सरकार का लक्ष्य है कि आयुष चिकित्सा सेवाओं को हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके लिए न केवल संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है, बल्कि टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स, और अनुसंधान केंद्रों की स्थापना की जा रही है। पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को नई पीढ़ी के लिए करियर विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment