दक्षिण और पूर्वी बिहार में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में दक्षिण और पूर्वी बिहार के जिलों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका है। इस दौरान तेज बारिश के साथ-साथ वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। खेतों में काम करने वाले किसानों और यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
दक्षिण बिहार के गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना में बारिश के आसार हैं। जबकि पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया में बारिश हो सकती हैं। कोसी और सीमांचल के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा में गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।
उत्तर और पश्चिम बिहार में राहत
उत्तर बिहार के जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा और श्योहर में फिलहाल मौसम सामान्य रहने की संभावना है। यहां न तो भारी वर्षा की चेतावनी है और न ही वज्रपात का खतरा।
0 comments:
Post a Comment