मुख्यमंत्री का लक्ष्य: आधी करें सड़क दुर्घटनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तय किया गया है कि प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों और घायलों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाई जाए। यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस कदम है। परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह के मार्गदर्शन में और आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय के नेतृत्व में राजधानी के व्यस्त चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की गई।
नियम उल्लंघन के प्रमुख कारण
अभियान के दौरान जिन कारणों से सबसे अधिक चालान किए गए, उनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, कार में सीट बेल्ट का न लगाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) का न होना प्रमुख रहे। कुछ लोगों ने जांच के दौरान तर्क दिए कि उनका घर पास ही है या हेलमेट पहनने में असुविधा होती है, लेकिन परिवहन विभाग की टीमों ने किसी भी तर्क को मान्यता नहीं दी और सख्त कार्रवाई की।
विभाग की अपील और भविष्य की रणनीति
आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ दंडात्मक नहीं, बल्कि जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भी चलाया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे अभियान आगे भी चलाता रहेगा और नियमों का पालन न करने वालों को कोई रियायत नहीं मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय पर कागज़ात अपडेट करें, HSRP लगवाएं और वाहन चलाते समय सुरक्षा उपायों का पालन करें।
0 comments:
Post a Comment