AMCA: भारत का 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट
AMCA यानी Advanced Medium Combat Aircraft भारत का पहला स्टील्थ-टेक्नोलॉजी युक्त पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान होगा। इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) मिलकर विकसित कर रहे हैं। इस फाइटर जेट में सुपीरियर स्टील्थ, सुपरक्रूज़ क्षमता, एडवांस एवियॉनिक्स और इंटरनल वेपन कैरिज जैसी अत्याधुनिक खूबियाँ होंगी। AMCA को 2030 तक वायुसेना में शामिल करने का लक्ष्य है। यह परियोजना भारत को अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों की कतार में ला खड़ा करेगी, जो पहले से ही 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स संचालित कर रहे हैं।
Tejas Mk-2: तेजस की नई पीढ़ी
Tejas Mk-2, मौजूदा Tejas फाइटर जेट का उन्नत संस्करण होगा। यह मीडियम-वेट कैटेगरी में आएगा और मौजूदा तेजस की तुलना में ज्यादा हथियार, बेहतर रेंज, और उन्नत रडार सिस्टम से लैस होगा। इसकी पहली उड़ान 2025 तक होने की संभावना है, और 2028 से इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है। Tejas Mk-2 न सिर्फ मिग-29 और जगुआर जैसे पुराने विमानों की जगह लेगा, बल्कि यह भारत को दुनिया के आधुनिक फाइटर जेट बाजार में भी प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाएगा।
रक्षा आत्मनिर्भरता की ओर निर्णायक कदम
दोनों परियोजनाएं भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल हैं। इनसे न केवल घरेलू तकनीक का विकास होगा, बल्कि देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूती भी मिलेगी। साथ ही, ये हजारों इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों को रोजगार और नवाचार का अवसर भी प्रदान करेंगी।
0 comments:
Post a Comment