पूरी धरती को कवर करती हैं ये 3 मिसाइलें, भारत है कहां?

नई दिल्ली। दुनिया में जब भी रक्षा प्रणाली, सामरिक संतुलन या महाशक्तियों के बीच शक्ति प्रदर्शन की बात होती है, तो लंबी दूरी तक मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें (ICBMs) चर्चा का केंद्र बन जाती हैं। ये मिसाइलें हजारों किलोमीटर दूर तक परमाणु हथियार लेकर जा सकती हैं और किसी भी देश की रणनीतिक ताकत का सबसे बड़ा संकेत मानी जाती हैं। ऐसे में सवाल उठता है—पूरे विश्व को कवर करने वाली इन मिसाइलों की होड़ में भारत कहां खड़ा है?

कौन-कौन सी मिसाइलें पूरी धरती को कवर कर सकती हैं?

1. रूस – ‘RS-28 Sarmat’ (Satan II):

रूस की यह मिसाइल आज की तारीख में सबसे खतरनाक ICBM मानी जाती है। इसकी मारक क्षमता लगभग 18,000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों के साथ-साथ कई प्रकार के वॉरहेड्स (MIRVs) ले जाने में सक्षम है और एक साथ कई शहरों को निशाना बना सकती है।

2. अमेरिका – ‘LGM-30G Minuteman III’:

अमेरिका के पास Minuteman III मिसाइलें दशकों से सेवा में हैं और अब नए Sentinel प्रोग्राम के जरिए उन्हें बदला जा रहा है। इनकी रेंज भी 13,000 किलोमीटर से अधिक बताई जाती है और ये विश्व के किसी भी कोने तक पहुंच सकती हैं।

3. चीन – ‘DF-41’ (Dongfeng-41):

चीन की यह मिसाइल लगभग 15,000 किलोमीटर तक वार कर सकती है। यह भी MIRV तकनीक से लैस किया गया है और चीन की रणनीतिक ताकत का मुख्य स्तंभ बन चुकी है। यह मिसाइल भी दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच सकती हैं।

भारत कहां है इस रेस में?

भारत ने बीते दशकों में मिसाइल टेक्नोलॉजी में उल्लेखनीय प्रगति की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के नेतृत्व में देश ने कई मिसाइलें विकसित की हैं, जिनमें से कुछ की रेंज विश्व के बड़े देशों की मिसाइलों से मेल खाती है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में भारत अब भी संयमित दृष्टिकोण रखता है।

अग्नि-5 भारत की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी सरकारी तौर पर घोषित रेंज लगभग 5,000–5,500 किलोमीटर है। लेकिन सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वास्तविक रेंज 8,000 किलोमीटर तक हो सकती है। यह मिसाइल एशिया, यूरोप, अफ्रीका तक मार कर सकती है।

ब्रिटेन फ्रांस कहां हैं?

ब्रिटेन का परमाणु प्रतिरोध ट्राइडेंट II D5 मिसाइलों पर आधारित है, जो अमेरिका से ली गई हैं और पनडुब्बियों से छोड़ी जाती हैं (SLBMs)। इनकी रेंज लगभग 12,000 किलोमीटर तक हो सकती है, लेकिन ये पूरे विश्व को कवर करने के लिए डिज़ाइन नहीं की गईं, बल्कि रणनीतिक प्रतिरोधक के तौर पर रखी गई हैं। 

जबकि फ्रांस के पास अपनी खुद की SLBM है: M51 मिसाइल, जिसकी रेंज करीब 8,000–10,000 किलोमीटर तक है, लेकिन यह भी मुख्य रूप से पश्चिम एशिया, यूरोप, रूस, अफ्रीका को कवर करती है, पूरे अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक नहीं।

0 comments:

Post a Comment