ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 20 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
पात्रता और आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता के रूप में उम्मीदवार का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
वेतनमान और भत्ते
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3 के अनुसार ₹21,700 से ₹69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले सभी भत्ते भी लागू होंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य (UR) और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹147.20 निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों तथा SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को इन सभी चरणों में सफलता प्राप्त करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
बीएसएफ की वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाएं। "Recruitment" सेक्शन में जाकर कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य लें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 25 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025
0 comments:
Post a Comment