IIM में दाखिले के लिए कैट का नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली। देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा देशभर के 21 आईआईएम और कई अन्य प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स (MBA, PGDM) में दाखिले के लिए अनिवार्य है। CAT परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकेंगे, जबकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है।

परीक्षा तिथि और मोड

CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जो कि कंप्यूटर आधारित (CBT) प्रारूप में तीन अलग-अलग सत्रों में देशभर के लगभग 170 शहरों में होगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान अपनी प्राथमिकता के अनुसार पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने की सुविधा दी जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 नवंबर से 30 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

योग्यता

CAT के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (बैचलर डिग्री) होना अनिवार्य है। वहीं SC, ST और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 45% अंक निर्धारित किए गए हैं।

चयन प्रक्रिया

CAT परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और कभी-कभी राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) शामिल होते हैं। हालांकि, हर आईआईएम का चयन मानदंड अलग होता है, इसलिए अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी

इस वर्ष CAT 2025 के रजिस्ट्रेशन शुल्क में फिर से बढ़ोतरी की गई है। SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1300 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष 1250 रुपये था। वहीं, अन्य सभी श्रेणियों के लिए यह शुल्क 3000 रुपये कर दिया गया है, जो कि पिछले वर्ष 2500 रुपये था।

0 comments:

Post a Comment