फूलों की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूल की खेती से जुड़े किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ‘सभी प्रकार के फूलों’ को निर्धारित कृषि उत्पाद की श्रेणी से हटाकर गैर-निर्धारित श्रेणी में रखने का फैसला किया है। इसके तहत अब: मंडी परिसर के बाहर फूल बेचने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मंडी परिसर के भीतर केवल प्रयोक्ता शुल्क लिया जाएगा।
‘शबरी कैंटीन’ की स्थापना
मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख कृषि मंडियों में ‘शबरी कैंटीन’ की स्थापना का निर्देश दिया। इन कैंटीनों का उद्देश्य: केवल भोजन देना नहीं, बल्कि सेवा भावना से सस्ता, स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट भोजन सुनिश्चित करना होगा। इनका संचालन गैर-सरकारी या स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।
कृषि छात्रों को भी छात्रवृत्ति
प्रयागराज स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्रों को अब ‘मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना’ का लाभ मिलेगा। यह योजना वर्तमान में 9 विश्वविद्यालयों और 60 महाविद्यालयों में संचालित है।
आम किसानों को सामग्री निःशुल्क
आम के किसानों को प्री-हार्वेस्ट मैनेजमेंट के तहत निम्नलिखित सामग्री निःशुल्क दी जाएगी: मैंगो प्रोटेक्टिव बैग्स, इंसेक्ट फ्लाई ट्रैप्स। इससे किसानों को कीटों से फसल की सुरक्षा मिलेगी और बाज़ार में बेहतर गुणवत्ता वाले आम पहुँच सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment