यूपी में 'असिस्टेंट टीचर' की बंपर भर्ती, 28 तक करें आवेदन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर (TGT) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 है।

क्या है भर्ती का पूरा विवरण?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत माध्यमिक विद्यालयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए की जा रही है।

पात्रता मानदंड

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed.) की डिग्री अनिवार्य है। विषय विशेष की पात्रता भी पूरी करनी होगी (जैसे गणित, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि के लिए संबंधित विषय में डिग्री)।

आयु सीमा:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु: 21 वर्ष, अधिकतम आयु: 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/दिव्यांग) को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क ₹100 + ₹25 प्रोसेसिंग फीस, एससी / एसटी के लिए ₹40 + ₹25 प्रोसेसिंग फीस, जबकि दिव्यांग के लिए केवल ₹25 प्रोसेसिंग फीस।

आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। होमपेज पर 'Recruitment' सेक्शन में जाएं और TGT भर्ती से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट ज़रूर निकालें।

0 comments:

Post a Comment