बिहार में इन 'बुजुर्गों' के लिए खुशखबरी, मिलेगी ₹1100 पेंशन

पटना। बिहार के लाखों बुजुर्गों के लिए सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे उन बुजुर्गों को सीधा लाभ मिलेगा जिनकी वृद्धावस्था पेंशन तकनीकी कारणों से रुक गई थी।

पेंशन की राशि में बढ़ोतरी से बढ़ा भरोसा

हाल ही में बिहार सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना की राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद से पेंशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया। अब तक इस योजना के तहत करीब 50 लाख बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे थे, लेकिन नई राशि के बाद यह संख्या 63,557 और बढ़ गई है।

तकनीकी अड़चनों से पेंशन प्रभावित

कई ऐसे बुजुर्ग हैं जिनकी पेंशन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण बंद हो गई है। इनमें सबसे बड़ी समस्या आधार और बैंक खाते में नाम की स्पेलिंग में अंतर है। इसके अलावा, कुछ बुजुर्गों को बायोमेट्रिक सत्यापन में भी परेशानी हो रही है जैसे अंगूठे का निशान घिस जाना या आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से फेशियल वेरिफिकेशन में असमर्थता।

प्रखंड स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर

इन समस्याओं के समाधान के लिए अब सरकार ने प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में पेंशन से वंचित बुजुर्गों के दस्तावेजों की जांच, नाम की स्पेलिंग सुधार, और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। यह पहल उन बुजुर्गों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है जो तकनीकी कारणों से अपने हक से वंचित रह गए थे।

हर पात्र बुजुर्ग को समय पर पेंशन

राज्य सरकार का उद्देश्य साफ है की कोई भी पात्र बुजुर्ग पेंशन से वंचित न रहे। शिविरों में मिलने वाली सुविधा न केवल वृद्धजनों को राहत देगी, बल्कि सिस्टम की पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ाएगी।

0 comments:

Post a Comment