1 .अग्नि-V (Agni-V)
रेंज: 5,000–8,000 किमी
कैटेगरी: इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल
यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी सबसे खास बात है — canister-based launch system, जिससे यह कहीं भी तैनात की जा सकती है और तुरंत लॉन्च हो सकती है। इस मिसाइल को MIRV टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया हैं।
2 .अग्नि-IV (Agni-IV)
रेंज: 4,000 किमी
यह मिसाइल दुश्मन के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसकी मारक क्षमता और सटीकता ने इसे भारत के मिसाइल शस्त्रागार में बेहद खास बना दिया है। यह अपने साथ परमाणु हथियार ले जा सकता हैं।
3 .अग्नि-III (Agni-III)
रेंज: 3,500–4,000 किमी
यह मिसाइल भारी वजन के परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम है। अग्नि-III के सफल परीक्षणों ने भारत को एक भरोसेमंद दीर्घ दूरी वाली मिसाइल प्रणाली दी।
4 .के-5 मिसाइल (K-5 SLBM)
रेंज: 5,000 से 6,000 किमी
के-5 एसएलबीएम (K-5 SLBM) की रेंज 5,000 से 6,000 किलोमीटर तक है. यह एक पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे भारत में डीआरडीओ द्वारा विकसित किया जा रहा है।
5 .के-4 मिसाइल (K-4 SLBM)
रेंज: 3,000–3,500 किमी
आपको बता दें की यह मिसाइल भी पनडुब्बी से दागी जा सकती है, जिससे दुश्मन को बिना पता चले भी हमला किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment