बारिश बनी मुसीबत! यूपी के 10+ जिलों में अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, वहीं एहतियातन कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

बंगाल की खाड़ी से कमजोर पड़ा वेदर सिस्टम

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना मौसम तंत्र अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। साथ ही, मानसूनी सिस्टम मध्य भारत की ओर खिसक गया है। इसके चलते 4 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। हालांकि, तब तक कई जिलों को भारी बारिश से सावधान रहने की जरूरत है।

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, वे इस प्रकार हैं: हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, और इनसे सटे अन्य क्षेत्र। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और बिजली आपूर्ति में परेशानी जैसे हालात बन सकते हैं।

प्रशासन की अपील: घरों में रहें सुरक्षित

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें। जलभराव वाले इलाकों में सतर्कता बरतने। दरअसल इन जिलों में एक एक स्थान पर बारिश के साथ वज्रपात होने के भी आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment