मॉनसून ने नहीं ली अभी विदाई, फिर होगा सक्रिय
हालांकि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक राज्य में मॉनसून की सक्रियता काफी हद तक कम हो गई थी, लेकिन भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की आधिकारिक विदाई अभी नहीं हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक, 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में एक ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इस प्रणाली के चलते पूर्वी हवाओं की गति बढ़ेगी, हवा में नमी (आर्द्रता) का स्तर ऊपर जाएगा और इससे मॉनसून दोबारा सक्रिय हो सकता है।
इन जिलों में रहेगी भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया और सहरसा जैसे जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में वज्रपात और तेज गर्जन-तड़क के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आम लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने, और खुले में बिजली से बचाव की सलाह दी है।
दक्षिण बिहार में रहेगा शुष्क मौसम
जहां एक ओर उत्तर और पूर्वी बिहार में वर्षा की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण बिहार, खासकर पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और बक्सर जैसे जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। इन इलाकों में उमस भरी गर्मी बनी रह सकती है, जिससे लोगों को दिन के समय परेशानी हो सकती है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के भी संकेत हैं, लेकिन व्यापक स्तर पर दक्षिणी बिहार में किसी बड़े मौसमी प्रभाव की संभावना कम है।
0 comments:
Post a Comment