मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर अग्रसर है। लेकिन इसके पहले, एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी। सितंबर के अंतिम और अक्टूबर के पहले दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
पूर्वांचल में विशेष सतर्कता
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, गाज़ीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज शामिल हैं। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून विदा
मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के बाद प्रदेश से मानसून की धीरे-धीरे विदाई शुरू हो जाएगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह के अंत तक मानसून पूरी तरह से उत्तर प्रदेश को अलविदा कह देगा। इसके बाद बारिश का मौसम समाप्त हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment