यूपी में एक बार फिर PGT परीक्षा स्थगित, नोटिश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लाखों अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रवक्ता (PGT) परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। आयोग के उप सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए "अपरिहार्य कारणों" का हवाला दिया है। अब परीक्षा की नई तिथि बाद में आयोग की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

लगातार चौथी बार टली परीक्षा, बढ़ती बेचैनी

यह पहला मौका नहीं है जब PGT परीक्षा टाली गई हो। इससे पहले तीन बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी है और अब चौथी बार भी अभ्यर्थियों को सिर्फ इंतजार मिला है। आयोग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने इसे अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। उनका कहना है कि इतने लंबे समय तक परीक्षा न होना शिक्षा व्यवस्था और चयन आयोग की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।

तीन साल से लंबित है भर्ती प्रक्रिया

गौरतलब है कि PGT और TGT पदों की भर्ती प्रक्रिया 9 जून 2022 को शुरू हुई थी। इसमें कुल 3539 TGT और 624 PGT पदों पर नियुक्ति होनी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 16 जुलाई 2022 कर दिया गया था। PGT के लिए लगभग 4.5 लाख और TGT के लिए करीब 8.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों का अब तीन साल से अधिक समय से इंतजार जारी है। न तो परीक्षा की निश्चित तिथि तय हो सकी है और न ही अभ्यर्थियों को किसी निश्चित दिशा का भरोसा मिल पाया है।

अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश और निराशा

लगातार परीक्षा स्थगित होने से प्रतियोगी छात्रों में गहरा आक्रोश और निराशा है। अधिकांश छात्र मानसिक रूप से थक चुके हैं। वे अपने करियर और उम्रसीमा को लेकर चिंतित हैं। बार-बार की अनिश्चितता ने उनकी तैयारी, धैर्य और आत्मविश्वास पर नकारात्मक असर डाला है। कुछ छात्र सोशल मीडिया और विभिन्न मंचों के ज़रिए सरकार से जवाब और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment