यूपी के नौजवानों को 2 बड़ी खुशखबरी, आई नई भर्ती!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2025 में दो बड़ी भर्तियों का ऐलान किया है। इन भर्तियों के जरिए कुल 204 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

पहली खुशखबरी: प्रवक्ता, अनुसंधान अधिकारी सहित 22 पदों पर भर्ती

UPPSC ने प्रवक्ता (Lecturer), अनुसंधान अधिकारी (Research Officer) सहित अन्य पदों पर कुल 22 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट, M.Sc, डिप्लोमा या M.E/M.Tech जैसी शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए।

आवेदन प्रारंभ: 25 सितंबर 2025

अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट: uppsc.up.nic.in

दूसरी खुशखबरी: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के 182 पद

विधि क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका है। UPPSC ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के 182 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास LLB डिग्री होनी चाहिए।

अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट: uppsc.up.nic.in

आवेदन प्रक्रिया:

दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।

0 comments:

Post a Comment