हर जिले में मेला, हर उद्यमी को मौका
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित UPITS 2025 के दौरान इस योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह मेले केवल राजधानी या संभागीय स्तर तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि अब हर जिले में इसका आयोजन होगा। इस दौरान उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार की यह रणनीति न केवल MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को प्रोत्साहन देगी, बल्कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को भी स्थानीय स्तर पर मजबूत करेगी। ODOP के तहत हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
खादी को फिर से युवाओं से जोड़ने की पहल
मंत्री राकेश सचान ने यह भी बताया कि खादी के प्रति घटती रुचि को देखते हुए सरकार अब विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ‘खादी शोरूम’ खोलने पर विचार कर रही है। इस योजना से युवाओं में खादी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और यह परंपरागत वस्त्र एक बार फिर फैशन और राष्ट्रभक्ति दोनों का प्रतीक बन सकता है।
UPITS 2025 में भारी उत्साह, 1.25 लाख से अधिक आगंतुक
UPITS 2025 के अब तक के आंकड़े बताते हैं कि यह शो उद्यमियों और ग्राहकों दोनों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। कुल 1,25,204 लोगों ने मेले में शिरकत की, जिसमें से 35,368 बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) और 89,836 बी2सी (बिजनेस-टू-कस्टमर) आगंतुक रहे।
ट्रेड शो के पहले दो ही दिनों में 6,118 बी2बी ऑर्डर मिले, जिनकी कुल अनुमानित आर्थिक प्रतिबद्धता 20.77 करोड़ रुपये से अधिक रही। यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को अब राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिलने लगी है।
0 comments:
Post a Comment