बढ़ सकता है महंगाई भत्ता: 3% तक की संभावित बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार DA और DR में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। यदि यह फैसला लागू होता है, तो महंगाई भत्ता मूल वेतन के 55% से बढ़कर 58% तक पहुंच जाएगा। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागू की जाएगी, जिससे 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक लाभान्वित होंगे।
8वें वेतन आयोग में टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मिल सकती है मंजूरी
सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया भी अब तेज़ होती नज़र आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जो कि आयोग की कार्यशैली और जिम्मेदारियों की रूपरेखा तय करता है को दिवाली से पहले मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद आयोग का औपचारिक गठन किया जाएगा और वह कर्मचारियों व पेंशनभोगियों से चर्चा कर अपनी सिफारिशें तैयार करेगा।
फिटमेंट फैक्टर पर बढ़ रही है चर्चा
8वें वेतन आयोग को लेकर एक और अहम मुद्दा फिटमेंट फैक्टर का है। जानकारों के मुताबिक, आयोग इस बार इसे 1.8 से लेकर 2.46 के बीच सुझा सकता है। यह वह गुणांक है जिससे मौजूदा मूल वेतन को गुणा करके नया वेतन तय किया जाता है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि नए वेतन आयोग के लागू होने के बाद DA दोबारा शून्य से शुरू किया जाता है, इसलिए वास्तविक वेतनवृद्धि थोड़ी कम प्रतीत हो सकती है।
दिवाली से पहले खुशियां संभव
यदि सरकार ये दोनों निर्णय DA-DR में बढ़ोतरी और 8वें वेतन आयोग की औपचारिक घोषणा करती है, तो यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दिवाली से पहले डबल तोहफा साबित हो सकता है। यह कदम न सिर्फ आर्थिक राहत देगा, बल्कि सरकार और कर्मचारियों के बीच सकारात्मक संवाद को भी मज़बूती देगा।
0 comments:
Post a Comment