RRB भर्ती 2025: जूनियर इंजीनियर के 2570 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत किया है। आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक व धातुकर्म सहायक (CMA) के कुल 2570 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (CEN 05/2025) जारी कर दी है।

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या BE/B.Tech डिग्री होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क:

सामान्य/OBC/EWS के लिए ₹500/-, SC/ST/PwBD/महिला/Ex-Servicemen के लिए ₹250/-, जबकि ट्रांसजेंडर के लिए ₹0/- (निःशुल्क)

आयु सीमा: 

01 जनवरी 2026 के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। (आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार आयु में छूट प्राप्त होगी)

वेतनमान:

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत ₹35,400/- प्रति माह का प्रारंभिक वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते भी देय होंगे।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1 और CBT 2) के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन आरंभ: 31 अक्टूबर 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025

0 comments:

Post a Comment