वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ) के अनुसार, बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है, जिससे वर्षा की गतिविधियों में तेजी आई है।
2 सितंबर को भारी बारिश, 3 सितंबर से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर को पूरे प्रदेश में बारिश का दौर तेज रहेगा। कई स्थानों पर गरज चमक के साथ अत्यधिक भारी वर्षा के आसार हैं। हालांकि, 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने के संकेत मिल रहे हैं।
यहां होगा सबसे ज्यादा असर -ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जलभराव, यातायात प्रभावित होने और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट - भारी बारिश की चेतावनी
वहीं प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं सहित कई जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment