पश्चिमी यूपी में ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, मथुरा, अलीगढ़, हापुड़, हाथरस जैसे पश्चिमी जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
मध्य और पूर्वी जिलों में भी बरसेंगे बादल
कानपुर, इटावा, ओरैया, मैनपुरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, बरेली, रामपुर, संभल जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पूर्वांचल के मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, प्रतापगढ़ जैसे जिलों में मध्यम वर्षा के साथ बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे सकती है।
लखनऊ और आसपास के इलाकों का हाल
राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ से सटे रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, उन्नाव, अयोध्या और सीतापुर जैसे जिलों में भी वर्षा की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment