क्या है NLM-EDP योजना?
इस योजना के तहत छोटे जुगाली करने वाले पशु जैसे बकरी-भेड़, मुर्गी पालन, सूअर पालन और चारा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में स्व-रोज़गार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पहल से राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं को 50% तक पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी, जिससे वे कम लागत में अपनी खुद की यूनिट शुरू कर सकें।
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न श्रेणियों के लोग पात्र हैं: निजी उद्यमी, स्वयं सहायता समूह (SHG), किसान उत्पादक संगठन (FPO), संयुक्त दायित्व समूह (JLG), किसान सहकारिता संस्थाएं (FCO) और धारा 8 की कंपनियां आदि।
कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण
योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, नवीन तकनीकों का प्रचार-प्रसार, और उत्पादन लागत में कमी लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इससे पशुपालकों की दक्षता बढ़ेगी और वे बाजार में प्रतिस्पर्धी बन पाएंगे।
कहां करें ऑनलाइन के द्वारा आवेदन?
इस योजना के तहत आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति निम्न आधिकारिक वेबसाइट्स पर संपर्क कर सकते हैं: https://nlm.udyamimitra.in और www.dahd.nic.in
0 comments:
Post a Comment