बिहार के इन 18 नगर निगमों में बनेंगे नए अंचल

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के 18 नगर निगमों में प्रशासनिक सुधार और बेहतर कार्यान्वयन के लिए नए अंचलों के गठन का बड़ा कदम उठाया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि नगर निगमों के बड़े क्षेत्रफल और जनसंख्या के कारण प्रशासनिक कामकाज में आने वाली चुनौतियों को कम किया जा सके।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अंचल गठन की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। इस प्रक्रिया में नालंदा, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, गया, पूर्णिया, कटिहार, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर और सहरसा जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। इन जिलों के अधिकारियों को अंचल गठन का प्रस्ताव तैयार करके रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी।

कारण और जरूरत

नगर निगम क्षेत्र के बढ़ते आकार और जनसंख्या की वजह से वर्तमान में नगर आयुक्त के लिए सभी वार्डों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इससे नगर निगम की योजनाओं की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है और कई बार उनका उचित क्रियान्वयन भी प्रभावित हो रहा है। इसलिए, विकेंद्रीकृत प्रशासन की व्यवस्था के तहत नगर निगम को छोटे-छोटे अंचलों में बांटने की जरूरत महसूस की गई है।

अंचल गठन से प्रशासनिक सुधार

इन नए अंचलों के गठन के बाद प्रत्येक अंचल में एक कार्यपालक अभियंता, अभियंता और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती होगी। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन करेंगे। इससे न केवल योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि नगर आयुक्त भी बेहतर ढंग से पूरे नगर निगम का निरीक्षण और प्रबंधन कर सकेंगे। आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार अंचलों की संख्या तय की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक फैसलों में तेजी और पारदर्शिता आएगी।

0 comments:

Post a Comment