यूपी में नौकरियों की बहार: 6000+ पदों पर भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह समय किसी सौगात से कम नहीं है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 6000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनमें UPPSC GIC द्वारा 1516 प्रवक्ता (Lecturer) पदों और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 4543 पदों पर सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर की भर्ती शामिल है।

UPPSC GIC भर्ती 2025: प्रवक्ता के 1516 पद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों (GIC) में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए 1516 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर 2025 तक चलेगी।

इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास स्नातकोत्तर (M.A.) डिग्री के साथ बी.एड (B.Ed) की योग्यता है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य के शिक्षा तंत्र को और मजबूत बनाएगी तथा योग्य शिक्षकों को अवसर प्रदान करेगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस में 4543 पदों पर भर्ती

राज्य में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 4543 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इनमें शामिल हैं: उप निरीक्षक (SI) के 4242 पद, प्लाटून कमांडर, पीएसी के 135 पद, प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल के 60 पद, महिला पीएसी वाहिनी के 106 पद (बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर)

बता दें की इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और 11 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क भी इसी अवधि में जमा किया जा सकता है। शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment