Air India दे रहा 25% तक छूट, बुक करें फाइट टिकट!

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की प्रमुख एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए एक खास पेशकश की है। इस स्कीम के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के यात्री अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास ऑफर की पूरी जानकारी।

किसे मिलेगा लाभ?

आपको बता दें की इस योजना का लाभ सिर्फ उन यात्रियों को मिलेगा जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है। टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को अपनी उम्र प्रमाणित करने वाले दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट) दिखाने होंगे।

डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ऑफर

एयर इंडिया घरेलू उड़ानों के बेस फेयर पर 25% तक की छूट दे रहा है। यह छूट इकोनॉमी और बिजनेस क्लास दोनों पर उपलब्ध है। टिकट बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से करने पर, UPI पेमेंट करने वाले यात्रियों को 200 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके लिए "UPIPROMO" प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। 

बुकिंग के बाद यात्री एक बार मुफ्त में यात्रा की तारीख बदल सकते हैं, यानी डेट चेंज की सुविधा भी निशुल्क मिलेगी। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को 10 किलो अतिरिक्त सामान या एक अतिरिक्त बैग ले जाने की अनुमति भी दी गई है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ऑफर

विदेश यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन्स को भी फायदा मिलेगा। एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बेस किराए में 10% तक की छूट दी जा रही है। यह छूट भी इकोनॉमी और बिजनेस क्लास दोनों टिकटों पर मान्य है। साथ ही, एक बार मुफ्त में रीस्चेड्यूलिंग और एक्स्ट्रा लगेज की सुविधा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भी दी गई है। इंटरनेशनल टिकट पर UPI से भुगतान करने पर 2000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है (UPIPROMO कोड का उपयोग अनिवार्य है)।

कैसे बुक करें?

एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.com पर जाएं। फ्लाइट बुक करते समय “Senior Citizen” कैटेगरी चुनें। UPI से भुगतान करें और UPIPROMO कोड का इस्तेमाल करें। यात्रा के समय आयु प्रमाण पत्र साथ रखें।

0 comments:

Post a Comment