यूपी में इन लोगों को 10-10 हजार दे रही सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हिंदू तीर्थस्थलों के व्यापक विकास के बाद अब सरकार ने बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए दो नई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। ये योजनाएं न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी, बल्कि राज्य की समावेशी विकास नीति को भी सशक्त करेंगी।

बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए 'बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना'

इस योजना के तहत बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं को भारत के प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के लाभार्थियों में बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। इस योजना का उद्देश्य बौद्ध अनुयायियों को उनकी आस्था से जुड़े स्थलों तक सम्मानजनक और सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करना है।

सिख श्रद्धालुओं के लिए 'पंच तख्त यात्रा योजना'

सिख श्रद्धालुओं के लिए शुरू की जा रही 'पंच तख्त यात्रा योजना' के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निवासी श्रद्धालुओं को भारत के पाँच पवित्र तख्त साहिब स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इनमें शामिल हैं: श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर, पंजाब, श्री केशगढ़ साहिब (आनंदपुर साहिब), पंजाब, श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो, पंजाब, श्री हजूर साहिब, नांदेड़, महाराष्ट्र, श्री पटना साहिब, पटना, बिहार। ये सभी स्थल सिख पंथ के ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अत्यंत पवित्र केंद्र हैं।

अनुदान और आवेदन प्रक्रिया

दोनों योजनाओं के अंतर्गत प्रत्येक पात्र तीर्थयात्री को 10,000 रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें यात्रा खर्च में सहूलियत मिल सके। इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और अधिक से अधिक पात्र लोग योजना का लाभ ले सकें। इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कमजोर आय वर्ग के श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यात्रा के संचालन में आईआरसीटीसी (IRCTC) की भूमिका अहम होगी, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा अनुभव मिल सके।

0 comments:

Post a Comment